रायपुर ।। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के वनक्षेत्र के एक गांव में स्थित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के आवास पर मंगलवार रात करीब 40 सशस्त्र नक्सलियों ने हमला कर दिया। विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा है कि वह सुरक्षित लेकिन हतप्रभ हैं।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमला करने वाले प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (माकपा-माओवादी)के नक्सलियों में की कई किशोरियां भी शामिल थीं। यहां से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मूंगापडर गांव में स्थित पुजारी के आवास पर मंगलवार को रात 10 से 11 बजे के बीच यह हमला हुआ। नक्सली पुजारी के आवास पर तैनात उनके सुरक्षाकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर और कुछ कारतूस भी ले गए।

यहां स्थिति पुलिस मुख्यालय पर अधिकारियों ने बताया, “जिस स्थान पर हमला हुआ वह रायपुर जिले का दूरस्थ क्षेत्र है और ओडीशा राज्य की सीमा से लगा हुआ है। जब सशस्त्र नक्सलियों ने हमला किया उस वक्त विधायक अपने घर पर मौजूद थे। वह सुरक्षित हैं।”

पुजारी ने अपने पैतृक गांव से फोन पर आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मैं सुरक्षित हूं लेकिन इस घटना से हतप्रभ हूं। नक्सली मेरे सुरक्षाकर्मी के हथियार ले गए हैं। उन्होंने मुझसे भी बहस की और ‘लाल सलाम’ व ‘माओवादी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।”

उन्होंने कहा, “मैं राज्य के सत्तारूढ़ दल का विधायक हूं और मेरे घर पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। यद्यपि वे मुझे बख्श कर चले गए लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस व अधिकारियों को अब भी मुझसे सम्पर्क करने और यह जानने में परेशानी हो रही है कि मैं सुरक्षित हूं या नहीं।”

गृह मंत्रालय ने घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस बल को पुजारी के आवास पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवाली के त्योहार के अवसर पर राजनेताओं के अपने पैतृक आवासों पर जाने को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here