मुम्बई ।। भारतीय तट रक्षकों ने मुम्बई से करीब 158 नॉटिकल मील दूर पाल नौका में फंसे दो आस्ट्रेलियाई नाविकों की जान बचाई है। दोनों दुबई से माले जा रहे थे। एक अधिकारी ने इसकी सूचना बुधवार को दी।

मुम्बई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को इसकी सूचना मिलने के बाद भारतीय तटरक्षक दल ने पाल नौका की खोज के लिए अरब महासागर में दमन से एक डोनियर विमान रवाना कर दिया और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा चक्र को सक्रिय कर दिया।

दिन भर चली गहन खोज के बाद सोमवार शाम करीब 5.15 बजे आखिरकार ‘डिश डाश’ नामक आस्ट्रेलियाई नौका को चिन्हित कर लिया गया।

पिछले चार दिनों से दिशाहीन हुई नौका पर बिजली नहीं होने के कारण भारतीय तटरक्षक दल उनसे सम्पर्क नहीं साध सका।

डोनियर विमान ने पास से गुजरते हुए एक जहाज ‘एमवी मेस्क क्लॉडिया’ को फंसे नाविकों की मदद के लिए भेजा। इस जहाज ने पाया कि चालक दल के दोनों सदस्य स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

इसके बाद एमआरसीसी ने अपने जहाज आईसीजीएस ‘वीरा’ को भेजा जिसने सोमवार रात वहां पहुंचकर दोनों को बचा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों नाविकों को जहाज पर ही जरूरी भोजन और दवाएं दी गईं और बुधवार रात तक उनके मुम्बई पहुंचने की उम्मीद है।

इस वर्ष अब तक भारतीय तटरक्षक भारत के पश्चिमी समुद्री तट से कुल 227 लोगों की जान बचा चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here