नई दिल्ली ।। नई दिल्ली से टोरंटो जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान में उड़ान के दौरान एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। यह प्रसव विमान में यात्रा कर रही महिला चिकित्सक की देखरेख में हुआ। अधिकारियों का कहना है कि इंडियन एयरलाइंस के इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कुलजीत कौर ने दिल्ली से टोरंटो जा रही उड़ान संख्या एआई 187 में शनिवार को बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।” प्रसव के समय विमान कजाकिस्तान के ऊपर उड़ान भर रहा था।

उन्होंने बताया, “उस विमान में यात्रा कर रहीं डॉ संध्या की देखरेख में प्रसव सम्पन्न हुआ। विमान में उपस्थित चालक दल के सदस्य भी उपस्थित थे और वे भी चिकित्सकीय स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं।”

अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला की हालत खराब होने पर पायलट ने विमान को मोड़कर दुबई में उतारने की योजना बनाई थी।

उन्होंने बताया, “जब तक विमान मोड़ा जाता, महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। इंडियन एयरलाइंस के इतिहास में पहली बार बच्चे का जन्म उड़ान के दौरान हुआ है। विमान टोरंटो के लिए रास्ते में है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here