भुवनेश्वर ।। नक्सलियों ने मंगलवार को ओडिशा में दो अलग-अलग घटनाओं में एक मोबाइल फोन टॉवर के उपकरण और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मलकानगिरि जिले के कयांग गांव में 40-50 की संख्या में नक्सलियों ने एक मोबाइल फोन टॉवर के जनरेटर और अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर दिया, वहीं बारगढ़ जिले में खरमुंडा के पास 100 से अधिक नक्सलियों ने एक ट्रक में आग लगा दी। 

राज्य के आधे से अधिक हिस्से में सक्रिय नक्सली दो दिसम्बर से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने आईएएनएस से कहा, “इस दौरान नक्सलियों ने कुछ सड़क पर पेड़ गिराकर जाम कर दिया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तत्काल जाम हटा दिया।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here