नई दिल्ली ।। जम्मू एवं कश्मीर पर केंद्रीय वार्ताकारों की रिपोर्ट आने से पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात की और राज्य के कुछ हिस्सों में लागू सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफपीएसए) को हटाने से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में राज्य के कुछ हिस्सों में लागू तनावग्रस्त क्षेत्र अधिनियम (डीडीए) को हटाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी इलाके से तनावग्रस्त क्षेत्र अधिनियम को हटाया जाए तो वहां एएफपीएसए लागू नहीं किया जाए।

ज्ञात हो कि जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे का हल तलाशने के लिए केंद्र सरकार ने तीन वार्ताकारों की नियुक्ति की थी। इनमें पत्रकार दिलीप पडगांवकर, शिक्षाविद् राधा कुमार एवं पूर्व सूचना आयुक्त एम.एम. अंसारी शामिल हैं। संभावना है कि ये वार्ताकार अपनी रिपोर्ट बुधवार को पेश करेंगे। इसी दिन उनका कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here