खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) ।। पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्था चटर्जी ने शुक्रवार को व्यापारिक समुदाय से कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर वे औद्योगिक इकाइयां स्थापित करें, अन्यथा उसे वापस कर दें। चटर्जी ने कहा कि उद्योग के लिए जमीन बेकार नहीं रखी जा सकती।

चटर्जी ने यहां कहा, “यदि उद्योगपति तीन वर्षो के अंदर अपनी इकाइयां नहीं स्थापित कर सकते तो उन्हें सरकार को जमीन वापस कर देनी चाहिए। मैं बीमार और बेकार पड़ी औद्योगिक इकाइयों से भी आग्रह करता हूं कि सरकार को जमीन लौटा दें ताकि उसका अन्य कामों में इस्तेमाल किया जा सके।”

चटर्जी यहां विद्यासागर में एक कारखाने की आधारशिला रखने तथा टैक्टर्स इंडिया लिमिटेड के बंदरगाह एवं निर्माण उपकरण कारखाने के पहले चरण के उद्घाटन के लिए खड़गपुर आए हुए थे।

चटर्जी ने कहा कि औद्योगीकरण राज्य के विकास का रास्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार भूमि सुधार के नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रही है ताकि भूमि का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित हो सके।

चटर्जी ने कहा, “राज्य में जमीन और व्यक्ति का अनुपात प्रतिकूल है। लिहाजा उद्योगों को यह सुनिश्चित कराना चाहिए कि जमीन और अन्य संसाधनों का समुचित तरीके से इस्तेमाल हो।”

चटर्जी ने 1,149 एकड़ क्षेत्रफल वाले विद्यासागर औद्योगिक उद्यान का दौरा किया। पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम ने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए कम्पनियों को यहां 540 एकड़ जमीन आवंटित की है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here