पटना ।।  सरकार द्वारा निजी विद्यालयों का पंजीकरण अनिवार्य कराने के आदेश के विरोध में बुधवार को पटना सहित राज्य के सभी निजी विद्यालय बंद


कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार के आह्वान पर राज्य के करीब 25,000 निजी विद्यालयों में ताले लटके हुए हैं। संघ के संयोजक डी.के. सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार का यह कदम उचित नहीं है, इससे देश को साक्षर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले छोटे और मझोले विद्यालय बंद हो जाएंगे।


उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि निजी विद्यालयों को बेवजह पंजीकरण कराने के लिए न कहा जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी की अगर सरकार नहीं मानी तो संघ बाध्य होकर आंदोलन को तेज करेगा।


इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री पी.के. शाही कहते हैं कि निजी विद्यालयों को बंद रखना उनके प्रबंधन का निर्णय है। अगर उन्होंने अपने विद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है तो सरकार क्या कर सकती है। राज्य सरकार ने सिर्फ शिक्षा के अधिकार कानून के तहत मान्यता लेने की बात कही है।


उल्लेखनीय है कि सरकार ने निजी विद्यालयों को 12 नवंबर तक पंजीकरण कराने के लिए कहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here