
जोधपुर ।। राजस्थान सरकार ने लापता नर्स भंवरी देवी को नोटिस जारी कर काम पर हाजिर होने का आदेश दिया है।
भंवरी देवी को राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ कथित तौर पर एक सीडी में आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था।
भंवरी देवी के पति अमरचंद ने आईएएनएस से मंगलवार को कहा कि नोटिस में 25 अगस्त से अनुपस्थित भंवरी को काम पर नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह नोटिस बिलारा खण्ड के चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजा गया है जहां भंवरी कार्यरत थी।
अमरचंद ने कहा, “विभाग ने उसे काम पर जल्द वापस आने को कहा है और ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।”
अमरचंद ने कहा, “मैंने पहले ही प्राथमिकी दर्ज करा दी है और पुलिस कह रही है कि उनकी पत्नी का अपहरण हुआ है। इसके बाद भी नोटिस भेजा गया।”
दूसरी तरफ सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा मिले निर्देशों के तहत पुलिस ने भंवरी को खोजने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने पहचान छुपाने की शर्त पर बताया कि नोटिस न्यायालय के इस आदेश से पहले ही भेज दिया गया था।
भंवरी मामले में संदिग्ध बलिया को बिलारा के नजदीक कापरदा गांव गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
राजस्थान सरकार ने पहले ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश कर दी है।