शिमला ।। हिमाचल प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रमेश धवाला ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य में फर्जी राशनकार्डो के विरुद्ध चलाए गए अभियान ने गति पकड़ ली है तथा राज्य सरकार ने फर्जी राशनकार्ड जमा करवाने के लिए और एक माह का समय दिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी राशनकार्ड धारकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर पर रिकार्ड का निरीक्षण करें और सभी फर्जी राशनकार्डो को निरस्त करें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here