चेन्नई ।। तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पंक्तिबद्ध होकर खड़े हैं।

कुछ क्षेत्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के काम न करने की शिकायतें भी आ रही हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने इस दिशा में कदम उठाए हैं।

प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सम्पन्न हो गया था। पहले चरण में करीब 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

दो चरणों में मतदाता करीब 411,000 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे और 112,000 जन प्रतिनिधि चुनेंगे।

राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के छह महीने बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न हो रहे हैं।

अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेतृत्व में गठबंधन दल मैदान में आमने-सामने थे जबकि इन स्थानीय निकाय चुनावों में सभी बड़ी पार्टियां एआईएडीएमके, डीएमके, कांग्रेस और पीएमके अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।

डीएमडीके और कम्युनिस्ट पार्टियां साथ में चुनाव लड़ रही हैं। वोटों की गिनती 21 अक्टूबर को होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here