नई दिल्ली ।। तिहाड़ जेल के अधीक्षक द्विवेदी के 180 पन्नों के दस्तावेज के एक अध्याय में अफजल के बचपन और उसके पाकिस्तान पहुंचने की भी कहानी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अपनी किताब में उन सभी वजहों का जिक्र किया है, जो अफजल ने पाकिस्तान आने के लिए और अन्य आतंकवादियों की तरह प्रशिक्षण लेने के लिए बताई हैं।

द्विवेदी के मुताबिक, वह वापस आया और उसे लगा कि उसे इस्तेमाल किया जा रहा है और वह यह सब छोड़कर सामान्य जीवन जीने लगा। उन्होंने लिखा है, ‘उसने एमबीबीएस के पहले साल की पढ़ाई पूरी की। उसने आईईएस परीक्षा की भी तैयारी की।

द्विवेदी की किताब में अफजल के फिर से राष्ट्र विरोधी तत्वों की ओर लौटने के कारण भी गिनाए गये हैं। इसमें लिखा है कि अफजल की काफी पीढ़ियों पहले उसका परिवार ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखता था, जिसने इस्लाम अपनाया था।

द्विवेदी ने कहा कि ‘एक अध्याय अफजल गुरू पर लिखा गया है कि उसने कैसे हमले की साजिश रची। उन्होंने विस्फोटक और आरडीएक्स ग्रेनेड व चीनी पिस्तॉल और अन्य चीजें कैसे जुटाईं और पकड़े नहीं गए।

उन्होंने किस तरह संसद का मुआयना करने के लिए उन लोगों के दिल्ली में रहने का बंदोबस्त किया जो भारतीय नहीं थे और कोई भारतीय भाषा नहीं समझते थे।’ 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here