जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार सुबह सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।

सेना के 16वीं कॉर्प्स के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि जम्मू के पूर्वोत्तर इलाके में लगभग 180 किलोमीटर दूर डोडा जिले के मरमात इलाके में एक खतरनाक आतंकवादी के छुपे होने की विशेष सूचना मिली थी।

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और उक्त आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

आतंकवादी की पहचान आजाद हुसैन वानी के रूप में की गई जो डोडा का ही रहने वाला था। वर्ष 1998 में वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों की हत्या, बारूदी सुरंग बिछाने और जबरन वसूली जैसे कई मामलों में वह शामिल रह चुका था। वानी का मारा जाना एक तरफ जहां सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी सफलता है वहीं डोडा में हिजबुल के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।

उल्लेखनीय है कि वानी का भाई अत्ता मोहम्मद भी एक आतंकवादी था, जिसकी वर्ष 1995 में मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here