पटना ।। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार से ‘राष्ट्रीय पुस्तक मेला’ लगेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से लगने वाले इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
करीब 70,000 वर्गफुट में लगने वाले इस मेले में लोग सुबह 11 बजे से शाम आठ बजे तक निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे। राष्ट्रीय पुस्तक मेला के प्रभारी राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मेले में आम लोगों को लेखकों से सीधे जोड़ने के प्रयास के क्रम में कई साहित्यिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में व्यंग्य पाठ, पुस्तक लोकार्पण एवं परिचर्चा, लेखक से मिलिए कार्यक्रम, पुस्तकों में बचपन विषय पर सेमिनार, सृजनात्मक लेखन एवं चित्रांकन पर कार्यशाला सहित कई आयोजन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में करीब 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी, नेशनल काउंसिल फॉर प्रोमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज, प्रभात प्रकाशन सहित देश के करीब 175 प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। यह मेला 19 नवंबर तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस बीच मुख्यमंत्री अपनी ‘सेवा यात्रा’ के दौरान बेतिया में रहेंगे।