गोंडा ।। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अवैध वसूली के आरोप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के चार सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

एसओजी के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव, आरक्षी वकार अहमद, अनिल तिवारी, मनोज सिंह पर वसूली के आरोपों के बाद यह कारवाई की गई।

प्रताप सिंह नाम के शराब व्यवसाई का आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने मिश्रोलिया कस्बे में रोककर उनसे एक लाख रुपये की मांग की और न देने पर हवाला कारोबार का आरोप लगाकर जेल में बंद करने की धमकी दी। प्रताप ने इन पुलिसकर्मियों को पैसे देने के बाद मंगलवार शाम को आला आधिकारियों से सम्पर्क कर मामले की शिकायत की।

पुलिस अधीक्षक जे. रविन्द्र गौड़ ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “प्रारंभिक जांच में व्यापारी के आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया।”

गौड़ ने कहा कि आरोपी सिपाही विनोद कुमार यादव, वकार अहमद, अनिल तिवारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि फरार सिपाही मनोज सिंह की तलाश की जा रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here