लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर चार बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए रेलगाड़ी से पंजाब ले जा रहा था।

राजकीय रेलवे पुलिस ने मंगलवार रात एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की सूचना पर पंजाब मेल रेलगाड़ी के जनरल कोच में छापेमारी करके 10-13 साल के इन बच्चों को मुक्त कराया। सभी रायबरेली जिले के रहने वाले हैं।

जीआरपी लखनऊ के चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बुधवार क यहां संवाददाताओं को बताया, “रोजगार और शिक्षा का लालच देकर बच्चों को पंजाब में फैक्ट्रियों में मजदूर के तौर पर काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था।”

सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान बच्चों को लेकर जा रहे हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके साथी मौके से भागने में सफल रहे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here