मिर्जापुर ।। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर आठ बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए रेलगाड़ी से राजस्थान ले जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने रविवार रात को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में छापेमारी कर मोहम्मद सुल्तान (40) नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए।
जीआरपी चौकी प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सुल्तान बिहार के गया का रहने वाला है और वहीं से वह नौ से 12 वर्ष की उम्र के आठ बच्चों को लेकर जयपुर जा रहा था।
त्रिपाठी के मुताबिक प्रारम्भिक पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि वह बच्चों को पैसों का लालच देकर जयपुर में चूड़ी की फैक्टरी में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम करवाने के लिए लेकर जा रहा था।