इलाहाबाद ।। उत्तर प्रदेश में इलाहाबद जिले के एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर बीमार बच्चियों को निर्वस्त्र कराने वाले प्रधानाचार्य को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के भिचकुरी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चिंतामणि मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने गत शुक्रवार को कक्षा चार एवं पांच की चार छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर निर्वस्त्र करा दिया। छात्राओं ने मिड-डे मिल के तहत बनी खीर खाकर पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की थी।

थाना प्रभारी प्रकाश नारायण ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उनसे स्कूल की छुट्टी के बाद रुकने को कहा था। छुट्टी होने होने पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के चले जाने के बाद उन्होंने छात्राओं को एक कमरे में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर निर्वस्त्र करा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों से इसकी शिकायत की जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया।

नारायण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने भी आरोपी प्रधानाचार्य को निलम्बित कर दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here