लखनऊ, Hindi7.com ।। यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने सरकारी बंगले को छोड़कर उस बंगले में शिफ्ट हो गई हैं, जो उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिला था। मॉनसून सत्र के शुरू होने से 72 घंटे पहले सीएम लिए गये इस फैसले पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। किसी को इसमें टोटका नजर आता है, तो किसी को कुछ और। वैसे कहा जाता है कि मायावती के लिए यह बंगला शुभ है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी कहती हैं कि मुख्यमंत्री के दिमाग में क्या चल रहा होता है, कोई नहीं जानता। उनको अपने तंत्र पर ही भरोसा नहीं है। वह कब करती हैं, क्या करती हैं ? उनको खुद ही पता नहीं होता। कब इस घर में कब उस घर में….?

सीएम के सरकारी आवास का पता अब 13, माल एवन्यू हो गया है। बहरहाल, मायावती 5 कालीदास मार्ग यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर लोगों से मिलने-जुलने के लिए आती-जाती रहेंगी।

कहा जाता है कि 13 का अंक मायावती के लिए शुभ है। अब कयास लगाये जा रहे हैं कि आखिर माया के दिमाग में कौन-कौन सी माया चल रही है ? क्या 5 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में वह कुछ ऐसा कर सकती हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक न हो। कहा जा रहा है कि वह इस सत्र में बहुतम साबित करने के लिए वोटिंग करा सकती हैं। कयास तो ऐसे भी हैं कि कहीं मायावती यूपी विधानसभा को भंग करने का फैसला न ले लें। ध्यान रहे कि राज्य में 2012 में विधान सभा चुनाव होने हैं।  

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here