आजमगढ़ ।। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने एक छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और कई वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस के मुताबिक शहर कोतवा¶ी इलाके में शुक्रवार सुबह 14 वर्षीय विपिन कुमार को निजी बस ने उस समय कुच¶ दिया जब वह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्न की मौत से गुस्साई भीड़ ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया, “भीड़ को शांत कराने मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें पांच-छह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। भीड़ ने निजी बस सहित कुछ सार्वजनिक वाहनों को निशाना बनाते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया।”

कुमार ने कहा कि उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति पूरी तरह से काबू में है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फरार बस चालक की तलाश जारी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here