लखनऊ ।। कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) सोमवार को लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग मस्जिदों और ईदगाहों में इबादत के लिए इकट्ठा हुए।

पुराने लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह और आसिफी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। मुसलमानों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी।

नमाज के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई। चौक निवासी मोहम्मद अयूब ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अल्लाह से परिवार और समाज की बेहतरी की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्योहार बकरीद हमें मानवता के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।

डालीगंज निवासी शबी हैदर ने कहा कि बकरीद से सीख मिलती है कि अगर उसूलों के लिए हमें सुख सुविधाओं की कुर्बानी भी देनी पड़े तो हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here