नई दिल्ली ।। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल द्वारा आयोजित ‘डूडल4गूगल’ प्रतियोगिता की विजेता ग्रेटर नोएडा की वर्षा गुप्ता बनी हैं। प्रतियोगिता के लिए देश भर से प्राप्त हुए एक लाख 55 हजार डूडल्स (लोगो) में से वर्षा के डूडल को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

इसके अलावा तीन अगल-अलग समूहों में जमशेदपुर के शिबोज्योति चौधरी, कोयम्बटूर के अभिनव आर. और इंदौर के निशी बोर्डिया विजेता बने हैं। इन सभी विजेताओं को गूगल की तरफ से एक साल तक इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिए गए।

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक रंजन आनंदन ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फाइनल दौर के लिए चुने गए सभी 44 छात्रों की रचनात्मकता बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है लेकिन हम कहते हैं कि आज दुनिया को भारत की सबसे बड़ी देन इसकी युवा पीढ़ी है, जो सभी क्षेत्रों में एक नया मानक तय कर रही है।

यह प्रतियोगिता गूगल ने कक्षा एक से 10 तक के छात्रों के लिए आयोजित की थी। इस वष प्रतिभागियों को ‘दुनिया को भारत का उपहार’ विषय पर अपनी रचनात्मकता को मूर्त रूप देना था।

इन एक लाख 55 हजार डूडल्स में से देश के प्रतिष्ठित कला संस्थानों की सहायता से छह हजार को क्वोर्टर फाइनल के लिए चुना गया। इन छह हजार में से मुम्बई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट के प्रोफेसर ने छह सौ डूडल्स को चुना। इसके बाद प्रसून जोशी, नंदिता दास और गंगा कडाकिया जैसे जजों के एक पैनल ने फाइनल के लिए 45 डूडल्स को चुना। अंतिम दौर के इन 45 प्रतिभागियों में से वर्षा का चुनाव गूगल की डूडलर जेनिफर होम और आनंदन ने की। इसके अलावा समूह स्तर के विजेताओं का चुनाव ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here