लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं की वजह से ठंडक बढ़ती जा रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनो में शीतलहर और सर्दी से राहत मिलने की सम्भावना से इंकार किया है। 

शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर का 2.8 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने पूर्वानुमान जताया कि आगामी 20 दिसम्बर तक मौसम यथावत रहेगा। घने कोहरे के बीच दिन में हल्की धूप खिलेगी, लेकिन उससे लोगों को खास राहत नहीं मिलने वाली।

उधर राज्य सरकार की तरफ से शीतलहर से निपटने के लिए कुल 6.66 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। राहत आयुक्त के.के.सिन्हा ने कहा कि सभी जिला अधिकरियों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कम्बल बांटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में रात न गुजारे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here