लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने एक नेपाली तस्कर को करीब 10 लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिले के रूपईडीहा इलाके में तुल बहादुर को सोमवार शाम को एसएसबी ने उस समय धर दबोचा जब वह नेपाल से चरस लेकर हरिद्वार अपने किसी ग्राहक को आपूर्ति करने जा रहा था।

रूपईडीहा थाना प्रभारी जे.एल.सोनकर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, “गिरफ्तार तस्कर नेपाल के जाजरकोट जिले का रहने वाला है और मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले वहीं के एक गिरोह का सक्रिय सदस्य है।”

सोनकर के मुताबिक प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि वह पिछले तीन-चार सालों से नेपाल से मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली में उनकी आपूर्ति करता था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here