कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मां गायत्री बनर्जी का शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 साल की थीं और ममता के लिए एक मजबूत स्तम्भ की तरह थीं।

वह बीते कुछ साल से आयु सम्बंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं। उन्हें गुर्दे की तकलीफ की वजह से 25 नवंबर को एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। कुछ दिनों से वह वेंटीलेटर पर थीं।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि सुबह 8.35 बजे उनका निधन हुआ।

तृणमूल कांग्रेस के नेता व केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मुकुल रॉय ने बताया, “यह सही है कि ममता की मां का शनिवार सुबह निधन हो गया।”

निधन की खबर सुनने के बाद एसएसकेएम अस्पताल में पार्टी के कई नेता सुबह से ही जुटने लगे।

ममता शुक्रवार को अपनी मां की हालत बिगड़ने के बाद दिल्ली से लौट आई थीं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ममता अपनी मां के बेहद नजदीक थीं। विपक्ष में रहने के दौरान अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें अपनी मां का पूरा सहयोग मिला था।

कुछ दिन पहले ममता ने कहा था कि उन्हें अपनी मां का मुस्कुराता चेहरा याद आता है।

उन्होंने एक बांग्ला टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “मां अस्पताल में हैं और मुझे घर पर उनका मुस्कुराता चेहरा याद आता है। मैं हमेशा घर से निकलते हुए उनका चेहरा देखकर निकलना पसंद करती हूं क्योंकि इससे मुझे मेरे काम पूरे करने में मदद मिलती है।”

ममता ने दुख व्यक्त किया था कि वह एसएसकेएम अस्पताल में कई दिन तक अपनी मां से मिलने के लिए नहीं जा पाई थीं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here