
नई दिल्ली ।। पश्चिमी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अपने पीठदर्द का इलाज करा रहे 60 वर्षीय एक मरीज ने रविवार को अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जोगेंद्र पोद्दार हाईपरटेंशन, ब्लड शुगर और दमा जैसे विभिन्न रोगों से पीड़ित था। वह इस अस्पताल में एक अक्टूबर को भर्ती हुआ था।”
उन्होंने कहा, “इस घटना की जानकारी हमें लगभग शाम सात बजे दी गई।”
पुलिस ने बताया कि पोद्दार पिछले कुछ दिनों से भयंकर पीठदर्द से पीड़ित था। उसके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।