श्रीनगर ।। कश्मीर घाटी में बुधवार को शांतिपूर्वक ईद-उल-फितर की नमाज संपन्न होने के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ पत्थराव कर प्रदर्शनकारियों की झड़पें हुईं।

श्रीनगर के पुराने शहर और उत्तरी कश्मीर के सोपोर एवं अनंतनाग इलाके में स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षा बलों की झड़पें हुईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुराने शहर में पत्थराव कर रहे युवकों को तितर-बितर करने में पुलिस ने अत्यधिक संयम से काम लिया। स्थिति अब सामान्य है।”

कुछ खबरों के मुताबिक झड़पों के दौरान शहर के सफा कदल इलाके में एक महिला एवं पुलिसकर्मी के घायल होने की बात सामने आई है।

इससे पहले, जम्मू एवं कश्मीर में ईद की नमाज अदा की गई। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनावार इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी जबकि हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख ने ईदगाह मैदान में नमाज अदा की।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट प्रमुख यासीन मलिक ने पोलो मैदान में नमाज पढ़ी जबकि कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अपने गृह जिले सोपोर में नमाज पढ़ी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here