भीलवाड़ा ।। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में जहां 12 सितम्बर से ‘जननी शिशु सुरक्षा योजना’ की शुरुआत होने जा रही है, वहीं दो अक्टूबर से प्रदेशभर में ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना’ का शुभारंभ होगा।

गहलोत रविवार को भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से जूझ रहे भीलवाड़ा जिले में केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी के विशेष प्रयासों से तीन हजार करोड़ रुपये की चंबल पेयजल योजना के तहत शीघ्र ही कार्य शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भीलवाड़ा जिले के तमाम गांवों को जोड़ा जाएगा और जल्द ही भीलवाड़ा के लोगों को चंबल का पानी नसीब होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दूसरे वर्ष भी मानसून मेहरबान रहा जिससे प्रदेश में खुशहाली का आलम है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here