तिरूवनंतपुरम ।। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एम. ओ. एच. फारुक ने केरल के 18वें राज्यपाल के रूप में गुरुवार को शपथ ग्रहण की। फारुक ने केरल के पूर्व राज्यपाल आर. एस. गवई का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया।

केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे. चेल्मेश्वर ने फारुक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पुड्डुचेरी के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फारुक इससे पहले झारखण्ड के राज्यपाल थे।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री ओमान चांडी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एवं राज्य के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

फारुक तीन बार 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए। वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

छात्र जीवन में फारुक ने 1953-54 में पुड्डुचेरी को फ्रांसीसियों से मुक्ति कराने के लिए संघर्ष में हिस्सा लिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here