मुम्बई ।। के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.13 अंकों की गिरावट के साथ 17,065.15 पर और निफ्टी 6.95 अंकों की गिरावट के साथ 5,133.25 पर बंद हुआ।

 बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.55 अंकों की तेजी के साथ 17,128.83 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,191.12 के ऊपरी और 17,000.61 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.15 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (2.14 फीसदी), कोल इंडिया (1.57 फीसदी), विप्रो (1.30 फीसदी) और एसबीआई (0.89 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (3.06 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.80 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.65 फीसदी), आरआईएल (1.57 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.49 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.55 अंकों की तेजी के साथ 5,153.75 पर खुला। निफ्टी ने 5,168.40 के ऊपरी और 5,109.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 47.12 अंकों की तेजी के साथ 6,476.46 पर और स्मॉलकैप 51.84 अंकों की तेजी के साथ 7,352.01 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.04 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी), रियल्टी (0.83 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.50 फीसदी) और बिजली (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में रहे तेल एवं गैस (1.16 फीसदी), वाहन (0.91 फीसदी), धातु (0.26 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.14 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1610 शेयरों में तेजी और 1228 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here