मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.47 अंकों की गिरावट के साथ 16883.92 पर जबकि निफ्टी 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 5077.85 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 89.61 अंकों की बढ़त के साथ 17048.00 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.40 अंकों की बढ़त के साथ 5130.80 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 17084.07 के ऊपरी और 16854.03 के निचले स्तर को जबकि निफ्टी ने 5136.95 के ऊपरी और 5067.65 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसीआई (2.22 फीसदी), टाटा स्टील (1.63 फीसदी) और टीसीएस (1.06 फीसदी) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी जबकि जिंदल स्टील (3.45 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.09 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.01 फीसदी) के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में बैंकिंग (1.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), रियल्टी (0.41 फीसदी), और प्रौद्योगिकी (0.27 फीसदी) सेक्टर के शेयरों में तेजी जबकि वाहन (1.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.20 फीसदी) और स्वास्थ्य (0.95 फीसदी) सेक्टर में तेज गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि बढ़त दर्ज की गई। मिडकैप 1.90 अंकों की बढ़त के साथ 6156.30 पर जबकि स्मॉलकैप 4.12 अंकों की बढ़त के साथ 6886.27 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा। कुल 1379 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1403 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here