Hindi7.com ।। ऐसा माना जाता है कि लड़कियों मे फैशन करने की ललक लड़कों की अपेक्षा ज्यादा होती है। फिर चाहे मौसम कैसा भी हो लड़कियों में फैशन की होड़ सी लगी रहती है। अगर इन बातों पर यकीन न हो रहा हो, तो एक बार किसी बाजार के चक्कर लगा लिजिए सब मालूम पड़ जाएगा। माना कि अभी गर्मियां पड़ रही हैं पर गर्मी का मौसम तो लड़कियों के लिए फैशनेबल दिखने के लिए सबसे अच्छा होता है।

 

 इस मौसम में लड़कियों पर हॉट पैंट पहनने का खुमार कुछ ज्‍यादा ही छाया है। आलम यह है कि कॉलेज से लेकर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां भी बिदांस लुक के लिए हॉट पैण्ट खूब पहन रही हैं।

 

बेशक गर्मी का मौसम परेशान करने वाला होता है लेकिन जब हॉट पैण्ट, मिनी स्कर्ट पहनने की बारी आए तो सर्दियों को बाए-बाए कहना अच्छा लगता है। यही मौसम है जिसमें आप हॉट निक्कर, बरमूडा, हॉट पैण्ट, मिनी स्कर्ट, केपरी खूब मजे से पहन सकती हैं। यूं तो गर्मी के लिहाज से बाजार में आपके पास ढेरों विकल्प हैं जिनसे आप स्त दिख सकती हैं इन्हीं में से एक है हॉट पैण्ट जिसका चलन इन दिनों खूब जोरों पर है। 

लड़कियों को हॉट पैण्ट पहनना इतना रास आ रहा है कि अगर उनके घर में इसे पहनने की इजाजत नहीं है तब भी इन्हें खरीदकर वे इसे बाहर अपनी सहेली आदि के घर जाकर पहले अपने कपड़े बदलती हैं और फिर कॉलेज जाती हैं। मिराण्डा से अंग्रेजी ऑनर्स कर रही यामिनी कहती है कि उसे हॉट पैण्ट पहनना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उसकी मम्मी उसे यह पहनने पर गुस्सा करती हैं। खूब मशक्कत करने के बाद बड़ी मुश्किल ने उसने अपनी मम्मी को इसके लिए राजी किया है।

 

निधि के अनुसार उसकी बाकी जितनी भी सहेलियां हैं वह सब कॉलेज में अलग-अलग रंगों की हॉट पैण्ट पहनकर आती हैं। चूंकि वह दिल्ली से बाहर की रहने वाली हैं इसलिए कमरा लेकर रह रही हैं इसलिए कोई टोका-टाकी करने वाला तो है नहीं तो वे फुलटुल मस्ती में जो जी में आया पहन लेती हैं। हिंदू कॉलेज की कोमल कहती है उसे हॉट पैण्ट पहनना फैशनेबल तो लगता है ही साथ ही यह बेहद आरामदायक भी है। इसे पहनने के लिए कोई खास झंझट भी नहीं है। न ही आपको प्रेस की जरूरत है और न ही यह देखने की कि ऊपर टी शर्ट कौन सी मैच की जाए। गाढ़े रंगों की हॉट पैण्ट पर आप किसी भी हल्के या गाढ़े रंग की टी शर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

कहां से खरीदें हॉट पैंट

 

अब बात करें इनकी खरीदारी की तो आप किसी भी लोकल मार्केट से इन्हें खरीद सकती हैं। जनपथ से लेकर कमला नगर, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर किसी भी मार्केट से यह आपको 150 से 200 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएंगी। 

 

पैर को अच्‍छे से वैक्‍स करें
 

बेशक गर्मी में इसे पहनने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ती है। मसलन सबसे पहले तो आपको अपने पैरों के काले होने का डर सताएगा लेकिन बाजार से अच्छे सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल कर आप बिदांस इसे पहन सकती हैं। इसी के साथ यह ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है आपके पैर अच्छे से वैक्स होने चाहिए। तो इन गर्मियों में इठला कर चलें हॉट पैण्ट के साथ। पर ध्यान रहे कि इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करें।

 

हॉट पैंट के साथ क्‍या हो कॉम्बिनेशन 

 

आप चाहें तो इसके साथ हाथों में कांच की  चूड़ियां, कड़े या फिर ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं । 
अगर इतना कुछ पहनने का मन नहीं है तो हाथ में खाली घड़ी भी अच्छी लगती है । 
पैरों में किटोज या रंग-बिरंगी फ़्लैट चप्पलें भी खूब जमती हैं । 
कानों में चेहरे के हिसाब से छोटे या बड़े ईयरिंग्स पहनना न भूलें ।  बालों का स्टाइल थोड़ा अलग हो, हेयरबैण्ड या फिर खुली जुल्फें भी अच्छी लगती हैं । 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here