काठमांडू, Hindi7.com ।। नेपाल के एक स्थानीय समाचार-पत्र गोरखापत्र के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 13 जुलाई को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में नेपाल पुलिस की अपराध शाखा ने एक 40 साल के शख्स को अपनी हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद जहीर बताया जाता है, जो भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सरलाही जिले का रहनेवाला है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह व्यक्ति काठमांडू के बालुवतार में एक अपार्टमेंट में किराए पर रहता था। इसकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हो चला था। यह अपार्टमेंट प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के पास ही है।

स्थानीय समाचार-पत्र के अनुसार, इस व्यक्ति को मुंबई विस्फोटों के बारे में बात करते हुए और अपने मोबाइल पर संदेश भेजते हुए पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इस गिरफ्तारी को गुप्त रखा गया था। अब वह पुलिस की हिरासत में है।

गौरतलब है कि 13 जुलाई को मुंबई के झावेरी बाजार, ओपरा हाउस और दादर में बम विस्फोट हुए थे, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी और 150 लोग घायल हुए थे, जिनका अब भी इलाज चल रहा है। इन हमलों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन का हाथ माना जा रहा है, जो देश के अंदर सक्रिय एक आतंकी संगठन है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here