न्यूयार्क ।। विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि इस वर्ष विम्बलडन खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पांच बार इस खिताब को जीत चुके फेडरर ने पहले दौर में कोलम्बिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया जबकि सर्बिया के जानको टिप्सारेविक ने अपने पहले एकल मुकाबले में फ्रांस के ऑक्सिटन जेनसे को 6-2, 7-5, 6-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के माइकल लोड्रा ने रोमानिया के विक्टर हानेसकू को कड़े संघर्ष के बाद 6-2, 4-6, 4-6, 6-3, 6-2 से पटखनी दी।

विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी गाएल मोनफिल्स ने पहले दौर में बुल्गारिया के गिरीगॉर दिमित्रोव को 7-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के मार्डी फिश ने जर्मनी के टोबियास काम्के को 6-2, 6-2, 6-1 से हराया।

विश्व के 27वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अपने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के रेयान हैरिसन को 6-2, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी वहीं टॉमस ब्रेडरिक ने फ्रांस के रोमेन जोउन को 6-2, 7-6, 6-1 से हराया।

दूसरी ओर, महिलाओं एकल वर्ग में विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने पहले दौर में ब्रिटेन की हिदर वॉटसन को 3-6, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। पहला सेट 3-6 से हारने के बाद शारापोवा ने अगले सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे सेट को 7-5 से जीता जबकि तीसरा सेट उन्होंने 6-3 से अपने कब्जे में किया।

वीनस ने रूस की वेसना डोलोंट्स को 6-4, 6-3 से हराया वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने अपने पहले एकल मुकाबले में फ्रांस की स्टेफनी फोरेज गाकॉन को 6-3, 6-0 से पराजित किया।

रोमानिया की अलेक्जेंद्रा डूलघेरू ने क्वितेवा को 7-6, 6-3 से पराजित किया जबकि नौंवी वरीयता प्राप्त फ्रांस की बर्तोली ने रूस की एलेक्जेंद्रा पनोवा को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।

विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने स्वीडन की सोफिया अर्विडसन को 6-2, 6-3 से पराजित किया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here