
नई दिल्ली ।। अमर उपाध्याय व एमटीवी वीजे सिद्धार्थ के बाद ‘बिग बॉस 5’ के घर में प्रवेश करने वाले अगले पुरुष प्रतिभागी आकाशदीप सेगल हैं। टीवी अभिनेता आकाशदीप कहते हैं कि उन्होंने पहले से कोई योजना नहीं बनाई है लेकिन वह दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।
आकाशदीप ने मंगलवार को बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले मुम्बई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “सब कुछ अंतिम समय में तय हुआ और वास्तव मेरे पास कोई योजना नहीं है। मैं शो में वैसा ही रहूंगा जैसा मैं हूं।”
एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में अंश गुजराल की भूमिका निभाकर मशहूर हुए 33 वर्षीय आकाशदीप ‘झलक दिखला जा’, ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ और ‘जोर का झटका’ जैसे रिएलिटी कार्यक्रमों में भी शामिल हो चुके हैं।
शो की शुरुआत के समय शक्ति कपूर के अलावा अन्य सभी 13 प्रतिभागी महिलाएं थीं। बाद में अमर और सिद्धार्थ भी शो का हिस्सा बने।