
नई दिल्ली ।। स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ के सेट पर आग लगने की खबर है। आग दीपावली प्रसंग की शूटिंग के दौरान लगी।
सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, “सेट पर दीपावली प्रसंग की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान पटाखे छोड़े जाने थे। इसी दौरान एक फूलदान में आग लग गई। इसका पता निचली मंजिल पर काम कर रहे कलाकारों को काफी देरी से चला।”
“आग तेजी से फैली। कपड़े उसकी चपेट में आ गए। शुरुआत में किसी को आग की भनक नहीं थी लेकिन जब धुआं दिखा तो सब हरकत में आ गए। इसके बाद लोगों ने सेट खाली कर दिया।”
इस धारावाहिक में प्रमुख भूमिका अदा कर रहे अनस राशिद ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि कुछ बुरा नहीं हुआ। राशिद ने बताया कि धारावाहिक के सभी कलाकार सुरक्षित हैं।