मुंबई ।। गायिका रागेश्वरी लूम्बा को लगता है कि वह बिग बॉस से इसलिए बाहर हुईं क्योंकि वह तनाव उत्पन्न नहीं कर पाईं जिसकी वजह से सबके आकर्षण का केंद्र भी नहीं बन सकीं।

रागेश्वरी ने कहा मैं वहां तनाव उत्पन्न नहीं कर सकी जिसकी वजह से मुझे बाहर आना पड़ा। लेकिन झगड़े का हिस्सा बन कर भी मैं आकर्षण का केंद्र नहीं बनना चाहती थी। मुझे लगता है कि यह लोगों के दिल जीतने का तरीका नहीं है।

रागेश्वरी स्वयं को मिला खुफिया कार्य पूरा नहीं कर पाईं जिसकी वजह से उनका नॉमिनेशन हुआ और बीती रात उन्हें बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका गैर विवादित व्यक्तित्व ही कार्यक्रम में उनके लिए नकारात्मक साबित हुआ, रागेश्वरी ने कहा मुझे पहले दिन से ही उम्मीद थी कि लोग गैर विवादास्पद लोगों को स्वीकार करेंगे। ऐसे लोग प्यार और शांति चाहते हैं इसलिए इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। यही कुछ बातें हैं जो आश्चर्यनजक हैं।

चेहरे पर लकवे की बीमारी से उबर चुकीं रागेश्वरी लोगों को यह बताने के लिए बिग बॉस के घर पर गई थीं कि सकारात्मक सोच हर मुश्किल को आसान कर देती है। उन्होंने कहा मैं प्यार और शांति का संदेश देना चाहती थी। मैंने हमेशा प्रतिभागियों के बीच की दूरी कम करने की कोशिश की। गायिका, अभिनेत्री, वीजे रागेश्वरी ने कहा कि शो में आने के लिए उन्होंने एकदम हां कर दी थी। उन्होंने कहा मैं जैसे को तैसा में यकीन नहीं करती। एक अनुभव के तौर पर मैं शो में आई थी।

रागेश्वरी ने कहा बिग बॉस के घर पर रहते हुए मुझे मेरे माता पिता, मेरे साथियों और मेरे कुत्ते की बहुत याद आई। मैं अन्य सभी प्रतिभागियों को काम में व्यस्त रहने की सलाह दूंगी ताकि वह कलह से बच सकें। बिग बॉस का पांचवा सत्र कैसा लगा, इसके जवाब में रागेश्वरी ने कहा बहुत ही अच्छा नकारात्मक माहौल में सकारात्मक बने रहना मुश्किल होता है। लोगों ने यह भी देखा होगा कि मेरे सभी के साथ संबंध थे और मैं गुटबाजी में शामिल नहीं थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here