
चण्डीगढ़ ।। जीटीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के फाइनल मुकाबले के उप विजेता हरियाणा के सलमान अली को राज्य सरकार ने 21 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, “हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सलमान अली को 21 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सलमान जीटीवी के लिटिल चैम्प मुकाबले के अंतिम दौर में पहुंचने वाले प्रतिभागियों में से थे।”
गुजरात के सूरत शहर में आयोजित इस शो के भव्य समापन के अवसर पर शनिवार को जयपुर के अजमत हुसैन को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
हुड्डा ने सलमान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य का नाम रोशन किया है। हरियाणा के मेवात जिले में पुनहाना के निवासी सलमान कक्षा सातवीं में पढ़ते हैं।