नई दिल्ली ।। टेलीविजन शो ‘भाग्यविधाता’ की अभिनेत्री स्मिता सिंह ने कहा कि इस उद्योग में सरल और ईमानदार लोगों के लिए टिक पाना बहुत कठिन है क्योंकि इसमें बने रहने के लिए थोड़ा आक्रामक बनना पड़ता है।

पुनपुनवाली के नाम से प्रसिद्ध हुईं स्मिता ने बताया, “इस उद्योग में सरल और ईमानदार लोगों का कोई मूल्य नहीं है। हर कोई आपको दबाना चाहता है। इसलिए आपको थोड़ा आक्रामक होना पड़ता है जिससे लोग आपके हुनर को न दबा सकें।”

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि जब मैं एक शो ‘कोई अपना सा’ कर रही थी उस वक्त समय से पहले पहुंचने के बावजूद वरिष्ठ कलाकार यह कहते हुए बगल कर देते थे कि पहले हमें तैयार होने दो। बाद में मेरे मित्रों ने मुझे बताया कि थोड़ा सशक्त बनो ताकि कोई दबा न सके।”

फिलहाल स्मिता का कहना है कि इस उद्योग में उन्हें कुछ अच्छे लोग भी मिले।

स्मिता ने टेलीविजन शो ‘कहानी घर घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें ‘कुसुम’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘भाग्यविधाता’ जैसे शो में देखा गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here