मेरठ/कानपुर, Hindi7.com ।। उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बनने की चाहत में दर्जनों सिपाही फिजीकल टेस्ट के दौरान बेहोश हो गए। इतना ही नहीं मेरठ में तो, एक सिपाही की मौत भी हो गई। मृतक सिपाही का नाम अग्रज कुमार दुबे है। 

बुधवार को हुए इस फिजीकल टेस्ट में 75 मिनट में 10 किलोमीटर का फासला तय करना था। 15 सिपाही मेरठ में बेहोश हो गए जबकि करीब सात सिपाही कानपुर में इसी अवस्था के शिकार हो गए। 

दरअसल, दारोगा की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल सिपाहियों के लिए फिजीकल टेस्ट का आयोजन किया गया था। सिपाहियों को दौड़ लगाने का निर्देश दिया गया, लेकिन  तेज गर्मी और लंबी दौड़ लगाने की प्रैक्टिस न होने की वजह से सिपाहियों की तबियत बिगड़ने लगी। 

एक के बाद एक दारोगा बनने आए उम्मीदवार बेहोश होने लगे। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि परीक्षा में शामिल होने आए कई उम्मीदवारों ने अधिकारियों पर बदइंतजामी का आरोप भी लगाया है। 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here