नई दिल्ली, Hindi7.com ।। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि “यूपी में अल्पसंख्यकों के विकास और सुरक्षा के ख्याल के मामले में भाजपा, कांग्रेस से कम खराब है।”

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि “जब भी भाजपा का शासन रहा है। मुस्लिमों का शोषण नहीं हुआ है। कुछ सांप्रदायिक दंगे जरूर हुए हैं, लेकिन शोषण फिर भी कम हुआ है।” मुलायम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह केवल उत्तर प्रदेश के बारे में ही बात कर रहे हैं।

भाजपा और गुजरात के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा ने देश में समस्याएं पैदा की। गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुद दंगे कराये, क्योंकि पार्टी को लगता था कि मुस्लिमों को निशाना बनाने का मौका है।”

भाजपा को सपा से लगता है डर

जब मुलायम से पूछा गया कि वह अल्पसंख्यकों के मामले में भाजपा को कांग्रेस से बेहतर क्यों मानते हैं, तो इसके जबाव में इन्होंने कहा कि “उनकी पार्टी के मजबूत आधार के चलते भाजपा अल्पसंख्यकों का शोषण करने से डरी रही है, लेकिन कांग्रेस अहंकारी है।” उसे हमारे विरोध प्रदर्शनों से कोई लेना देना ही नहीं है। हम इससे निपटेंगे और कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।

मुंबई पुलिस के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज हो

इस संवाददाता सम्मेलन के बाद जारी एक बयान में यादव ने मांग करते हुए कहा कि “अहमदाबाद विस्फोट के आरोपी अफजल उस्मानी के भाई फैज उस्मानी को ले जाने वाले मुंबई पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों पर उसकी मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा इस मामले की जांच मानवाधिकार आयोग के एक उच्चाधिकार वाले दल को करनी चाहिए।”

गौरतलब है कि पुलिस ने 13 जुलाई को मुंबई में हुए विस्फोटों के मामले में फैज को उसके घर से पकड़ा था। बाद में उसे तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी।

13 जुलाई के मुंबई सीरिअल विस्फोटों के जांच पर सवाल खड़ा किया 

सीरिअल विस्फोटों के मामले में मुंबई पुलिस की जांच के तरीके पर एक तरह से सवाल खड़ा करते हुए मुलायम ने कहा कि “शहर की जनता इस बात को नहीं मान रही कि घटना के मामले में वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।”

कांग्रेस कैसे है मुस्लिम विरोधी?

मुलायम ने कांग्रेस के विरुद्ध लगाये अपने आरोप के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा तैयार एक रिपोर्ट का हवाला दिया। सपा नेता के मुताबिक, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस को मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल करने में इस बात का डर लग रहा है कि कहीं भाजपा इस मुद्दे को उछालकर उससे हिंदू वोट न छीन ले। इन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए आवंटित धन के इस्तेमाल में बाधक का काम करता है।

इन्होंने कहा कि “मुस्लिमों के हालात पर अनेक समितियों की रिपोर्ट के बावजूद कांग्रेस की सरकारों ने उन्हें लागू नहीं किया। मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि मुस्लिमों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। इससे आपको अधिक वोट मिलने में मदद मिलेगी और मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है।”

राहुल को आड़े हाथों नहीं लिया मुलायम ने

बुनकरों के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा आवाज उठाये जाने की पृष्ठभूमि में मुलायम ने कहा कि उनकी पार्टी इस समुदाय, जिसमें अधिकतर मुस्लिम हैं, की मदद के लिए केंद्र सरकार की किसी भी योजना का समर्थन करेगी ताकि उन्हें अपने सामान के निर्यात करने से अधिक धन मिल सके।

उत्तर प्रदेश पर राहुल गांधी की राजनीतिक रणनीति के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि वह ऐसे युवा हैं जिनका काम करने का अपना अंदाज है। अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा वह कैसे काम करते हैं आपको पता चल जाएगा। यूपी के कांग्रेस नेता केवल टीवी और अखबारों में चर्चाओं तक ही सीमित हैं। जमीनी स्तर पर उनका कोई बजूद नहीं है।

वस्तानवी को हटाये जाने के मामले पर सपा सुप्रीमो चुप रहे

दारुल उमूल देवबंद के कुलपति मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को हटाये जाने के मामले पर सपा सुप्रीमो ने केवल इतना कहा यह उनका आंतरिक मामला है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here