kolaveri song

इन दिनों एक गाना तमाम लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है, ‘व्हाय दिस कोलावेरी डी?’ लोग हर जगह इस गाने को सुनते-गुनगुनाते हुए दिख जाएंगे। शायद आप भी ‘कोलावेरी डी’ गाने के दिवाने हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलावेरी डी का मतलब क्या होता है?
चलिए नहीं जानते तो कोई नहीं हम बताते हैं कि क्या है ये ‘कोलावेरी डी‘।

तमिल में ‘ कोलावरी’ का शाब्दिक अर्थ जानलेवा गुस्सा होता है। गाने के बोल के मुताबिक एक लड़का नशे में अपनी प्रेमिका के प्यार में फंसकर खुद को ठगा हुआ महसूस करता है। इस गाने में वह अपनी लाचारी और बेचारगी पर खुद ही भड़ास निकालता है। वह अपने को खूब कोसता है और अपने गम को भुलाना चाहता है।

इस गाने के बारे में खास बात यह है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सुनने और देखे जाने वाले पांच गानों की सूची में “व्हाय दिस कोलावरी कोलावरी कोलावेरी डी” को शामिल गया है।

यह गीत न सिर्फ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि बॉलिवुड होते हुए दुनिया भर में छा गया है।

“कोलावरी डी” इंटरनेट पर वायरल की तरह फैल चुका है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके रिलीज के हफ्ते भर में ही यूट्यूब पर 1.5 मिलियन हिट्स पड़ गए, जो लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर अब तक सात लाख लोगों ने इसे शेयर किया है। यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया है और लोग इसे दिल में बसाए जा रहे हैं। सुनने वालों को भाषा से कोई मतलब नहीं है वो तो बस इसकी धुन पर ही मस्त हो जा रहे हैं।

दरअसल इस गाने का आइडिया कुछ ऐसे आया… कि ‘कोलावेरी डी …’ तमिल सिनेमा के उन खास गानों में से एक है जिसमें अंग्रेजी के शब्दों को शामिल किया गया है। फिल्म की डायरेक्टर ऐश्वर्या धनुष की माने तो इस गाने के लिए कोई स्पेशल प्लानिंग नहीं की गई थी।

ऐश्वर्या घर पर धनुष के साथ मिलकर इस गाने पर सोच रही थीं इस दौरान उन्होंने कुछ गुनगुनाना भी शुरू कर दिया। ऐश्वर्या उछल उठीं और बोलीं इस तर्ज को हमें अपनी फिल्म में शामिल करना चाहिए। इस तरह यह गाना फिल्म का अहम हिस्सा बन गया।

इस गीत को अपनी आवाज दी है दक्षिण के मशहूर अभिनेता धनुष ने। धनुष अपने अभिनय से तो सबको लुभा चुके है लेकिन उनके गायन ने सबको हैरान कर दिया है। इस गाने को धनुष ने बड़ी की तनमयता से गाया है।

गाना सुनकर लगता है कि वाकई कोई घायल प्रेमी प्यार में फ्लॉप होकर अपने को लानत भेज रहा है। धनुष की आवाज वास्तव में नशे में लड़खड़ाती हुई प्रतीत होती है जो उनकी गायन शैली के जादू को बयां करती है।

मालूम हो कि यह गाना धनुष ने अपनी फिल्म ‘3’ के लिए गाया है। हालांकि इस गाने में तमिल और इंग्लिश के वर्ड्स हैं, लेकिन यह तमिल नहीं जानने वाले लोगों के बीच भी उतना ही लोकप्रिय हो चुका है।

[ कुलवीर ]

 

4.4/5 - (66 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here