wing commander abhinandan

आज शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा जो अभिनन्दन को नहीं जानता होगा | 27 फरवरी को पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करी थी जिसकी जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया, लेकिन इस कोशिश में उनका विमान भी पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया। उन्हें बंदी बना लिया गया था।

पाक सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। लेकिन, अभिनंदन ने बड़ी ही निडरता से जानकारी देने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद भारत ने बिना शर्त और सुरक्षित अभिनंदन की वापसी की मांग की थी। चौतरफा दबाव के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में ऐलान किया था कि विंग कमांडर को भारत को सौंपा जाएगा।

पाक से वापस लौटे अभिनंदन को रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में पूछताछ व इलाज के बाद डॉक्टरों ने 4 हफ्ते की सिक लीव पर जाने की सलाह दी थी ताकि वह रिकवर हो जाये लेकिन अभिनन्दन ने छुट्टी पर घर जाने की बजाय अपनी स्क्वाड्रन के पास श्रीनगर जाना बेहतर समझा | इससे पता चलता है की उनको अपने देश से कितना प्यार है |

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here