Hindi7.com।। सुंदर दिखना किसको अच्छा नही लगता, क्या कोई ऐसा है जो सुंदरता को बरकरार नहीं रखना चाहेगा। सौन्दर्य की चाहत दरअसल में सबको होती है, परंतु इसे पाना और बरकरार रख पाना एक चुनौतिपूर्ण काम है।

जीवन की आपाधापी में अधिकांश के पास तो समय ही नही है जो इस पर सोचे। घर गृहस्थी का बोझ, कार्यस्थल का तनाव, दिन भर की भाग दौड़ से थके-मांदे घर लौटना, अगले दिन फिर वही रूटीन शुरू हो जाता है। कुछ समय अपने लिए निकाल पाना सबसे बड़ी चुनौति है। अगर कोई वक्त निकाल कर ब्यूटी पार्लर जाता भी है, तो अपना नंबर आने का लंबा इंतजार और भारी भरकम बिल चेहरे की रंगत उतार देता है।

ऐसे मे क्यों न कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर देखें। आप ब्यूटी पार्लर के इंतजार और भारी-भरकम बिलों को छोड़ कर घर पर ही खुद को संवार सकती हैं। इससे न सिर्फ आप का समय और पैसा बचेगा, बल्कि आप के सौंदर्य में भी निखार आएगा। तो चलिए पहले कुछ ईको फ्रैंडली उबटनों की बात की जाए, जिनकी सामग्री आप को अपनी रसोई में ही मिल जाएगी।

ब्रेड की तरह ही ओट्स का उबटन भी त्वचा की रंगत को बरकरार रखता है। कच्चे दूध में ओट्स को लगभग एक घंटा भिगा दें, जब यह फूल जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगा लें, फिर सूख जाने के बाद ठंडे पानी से धोएं, त्वचा में चमक आ जाएगा।सुबह की ओस भी  चेहरे को चमक देती है। आप सुबह की ओस को चेहरे पर लगाएं, ओस को इकठ्ठा करने के लिए आप रुई के फाहे का प्रयोग करें। सुबह-सुबह सुरज के उगने से पहले साप सुथरे घास फूल, पत्तियों से रूई में ओस इकट्ठी कर लें, इसके बाद इस एकत्रित ओस के पानी से चेहरे को रगड़ें। ओस के निरंतर प्रयोग से चेहर में कोमलता बनी रहती है।सरसों के पीले फूलों को इकट्ठा कर लें, इस वात का विशेष ख्याल रखें कि इनमें हरे रंग की डंडियां बिल्कुल न आने पाएं, फिर पीले फूलों को पीस कर उसमें बेसन मिला लें। अब यह एक प्रकार का पेस्ट बन जाएगा जिसे चेहरे के निखार के लिए लगाएं। यह एक नए किस्म का बहुत ही प्रभावी उबटन है। आप लगातार बने रहें हमारे साथ हम अगले लेख में कुछ और भी टिप्स लेकर उपस्थित होंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here