मुंबई ।। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर की सफलता की दास्तां पहुंच रही है मैडम तुसाद म्यूजियम, जहां बॉलिवुड की पांच मशहूर हस्तियों के साथ मोम की करीना को भी शामिल कर लिया गया है। स़िर्फ यही नहीं, देश के बाहर कई देशों में भी उनकी ख्याति सफर करेगी बॉलिवुड एक्जीबिशन के ज़रिए। दरअसल मैडम तुसाद म्यूजियम द्वारा बॉलिवुड हस्तियों की मोम से बनी मूर्तियां विश्व के छह शहरों में प्रदर्शित की गईं, जिनमें लंदन, हांगकांग, बैंकॉक आदि प्रमुख हैं। करीना ने इस सम्मान के लिए प्रशंषकों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि मैडम तुसाद के म्यूजियम में पुतला लगाए जाना मेरे लिए बहुत बड़े गौरव की बात है।

यह आयोजन दुनिया भर के प्रशंसकों को बॉलिवुड के क़रीब लाने के लिए किया गया है। अब करीना की इस कामयाबी पर कपूर खानदान का ख़ुश होना लाज़िमी है, लेकिन सबसे ज़्यादा अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर किया कपूर खानदान के लाडले रॉक स्टार यानी रणवीर कपूर ने। फिल्म स्टार्स भी पर्सनल और फैमिली लाइफ को उतना ही एंज्वॉय करते हैं जितना आम लोग करते हैं।बॉलिवुड में कपूर खानदान की कई पीढ़ियों को अपनी जगह बनाते देखा गया है।

इस खानदान के कई भाई- बहनों ने अपने जलवों से जनता को कायल बनाया है, आने वाले दिनों में दर्शक इस परिवार से जुड़े सितारों को अपने पारिवारिक रिश्ते सिल्वर स्क्रीन पर जीते देख सकते हैं। रणवीर कपूर कहते हैं कि वह अपनी बहन करीना कपूर के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे, लेकिन करीना रीयल लाइफ में उनकी फर्स्ट कजिन है, इसलिए वे दोनों एक-दूसरे के अपोजिट रोल नहीं कर सकते, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते वाली बढ़िया स्क्रिप्ट पर वह काम ज़रूर करेंगे।

उन्होंने कहा कि करीना ने कपूर परिवार का नाम रोशन किया है। अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वह अपनी काबिल बहन से ज़्यादा मिल-जुल नहीं पाते, लेकिन जब भी मिलते हैं, आम भाई-बहनों की तरह एंज्वॉय करते हैं। अब रणवीर कपूर जैसे भाई हों जिस बहन के, उसके क़दम तो आसमान पर होंगे ही।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here