न्यूयार्क ।। अमेरिका के एक सिख मानवाधिकार संगठन ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों को भड़काने में कथित भूमिका को लेकर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ आस्ट्रेलिया में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। अमिताभ को गुरुवार को आस्ट्रेलिया में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाना वाला है।

सिख्स फार जस्टिस (एसएफजे) ने यह शिकायत आस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल जन अभियोजन के निदेशक क्रिस्टोफर क्राइगी के सामने दर्ज कराई है। इस शिकायत को आस्ट्रेलिया के आपराधिक संहिता अधिनियम 1995 के तहत दर्ज किया गया है जो कहता है कि आस्ट्रेलियाई अदालतों के पास मानवता के खिलाफ अपराध के सभी मामलों का क्षेत्राधिकार है, फिर चाहे यह अपराध आस्ट्रेलिया में हुआ हो या कहीं और।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here