
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ ने अपने प्रदर्शन के पहले तीन दिनों में दुनियाभर से 64 करोड़ रुपये की कमाई की।
प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने अभिनेता रणबीर कपूर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके “हृदय में अंकित हो गई है..हिंदी सिनेमा एक मुकाम पर पहुंच गया है।” एक बयान में कहा गया कि श्री अष्टविनायक सिनेविजन लिमिटेड और इरोज इंटरनेशनल द्वारा निर्मित इस फिल्म को पूरी दुनिया के 2,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शन के पहले तीन दिनों में भारत से 53 करोड़ और विदेशों से 11 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
फिल्म का निर्माण 60 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखी गई लेकिन रणबीर के प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की।
फिल्म के समीक्षकों और प्रशंसकों ने युवा अभिनेता के प्रदर्शन को अब तक का उनका सर्वोत्तम प्रदर्शन माना और शबाना भी इस बात से राजी हैं।
‘रॉकस्टार’ में पाकिस्तान मूल की अमेरिकी मॉडल नरगिस फाखरी और ब्राजील के मॉडल मौफिद अजीज जैसे दो नए चेहरों को पेश किया गया है।