नई दिल्ली, Hindi7.com ।। करियर बनाने के लिए आजकल युवा ऐसे ऑप्शन तलाश रहे हैं, जिनमें पैसे के साथ-साथ ग्लैमर भी हो। यदि आप ऐसे ही किसी करियर के बारे में सोच रहें हैं तो एयरहोस्टेस बनकर आप ये दोनों ही चीजें हासिल कर सकते हैं। एविएशन में करियर बनाने की संभावनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जहां पहले एविएशन का क्षेत्र सरकारी हवाई सेवाओं तक ही सीमित था, वहीं अब निजी क्षेत्र भी एविएशन की दौड़ में शामिल हो गए हैं। इस क्षेत्र में संभावनाओं का एक अनंत आसमान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित रहा है। यह क्षेत्र बहुत रोमांचक है। दूसरे क्षेत्रों की तुलना में शानदार जीवनशैली, सुविधाओं और उम्दा वेतन ने इसे करियर का बेहतरीन ऑप्शन बना दिया है।

कौन बन सकता है एयर होस्टेस –

एयरलाइंस सिर्फ खूबसूरत या हंसते हुए चेहरे ही पसंद नहीं करती, बल्कि ऐसे लोगों को नौकरी देना चाहती है, जो बातचीत में मधुर हों और जिनमें दूसरों को सुनने और उनकी समस्या का समाधान करने की क्षमता भी हो। एक अच्छे एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए जरूरी है कि आपमें धैर्य हो। इसके साथ ही ऐसे लोग जिनमें जिम्मेदारी की भावना हो, आगे बढ़ कर काम करने का जज्बा हो, अधिक घंटे काम करने की भावना हो और साथ ही सकारात्मक सोच हो, वे इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

शारीरिक माप दण्ड –

–    आयु कम से कम 25 वर्ष।
–    न्यूनतम ऊंचाई लड़कियों के लिए 154.5-157.5 सेंटीमीटर तथा लड़कों के लिए 170 सेंटीमीटर।
–    वजन हर एयरलाइंस कंपनी के मानदंडों और ऊंचाई के अनुपात में।
–    एक बेहतर व्यक्तित्व के साथ शारीरिक रूप से फिट होना भी जरूरी।

शैक्षिक योग्यता –

–    स्नातक स्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 12वीं पास
–    स्नातकोत्तर व एडवांस डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन।

काम करने का समय –

एविएशन इंडस्ट्री में काम करने का कोई निश्चित समय नहीं होता। हां, घरेलू विमानन कंपनियों में एयर होस्टेस और केबिन क्रू के सदस्यों की 8 घंटे की ड्यूटी होती है। इसके अलावा इंटरनेशनल एयरलाइंस में वर्किग अवर्स अलग-अलग होते हैं। लंबे हॉल्ट वाली फ्लाइट्स के लिए एयर होस्टेस को बीच में ब्रेक मिल जाता है।

वेतन –

–    शुरुआत में 20 से 25 हजार रुपये (घरेलू विमानन कंपनियां),
–    अनुभव के साथ 45 हजार रुपये या उससे भी अधिक।
–    शुरुआत में 45 से 50 हजार रुपये (अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियां),
–    अनुभव के साथ 1 लाख रुपये या उससे भी अधिक।

फायदा –

–    देश और दुनिया घूमने का मौका।
–    अन्य इंडस्ट्री के मुकाबले अच्छा वेतन।
–    ग्लैमर और लाइफ स्टाइल।
–    विभिन्न लोगों से मिलने का मौका।

प्रमुख संस्थान –

–    फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरहोस्टेस (दिल्ली, मुंबई, आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, नागपुर, कानपुर, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, शिमला आदि)।
–    एयर होस्टेस एकेडमी (दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर आदि)।
–    एवलॉन एकेडमी (दिल्ली, मुंबई, गोवा, भोपाल, अहमदाबाद, इंदौर, बरेली, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि)।
–    किंगफिशर ट्रेनिंग एकेडमी (दिल्ली, मुंबई)।
–    इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here