नई दिल्ली ।। मुकेश अंबानी के सपनों का महल एंटीलिया इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर है की मुंबई में 5000 करोड़ की लागत से बने इस 27 मंजिले आलीशान महल में वास्‍तुदोष है। इसी वजह से अंबानी परिवार इमारत बन कर पूरी तरह तैयार हो जाने के बावजूद इसमें रहने नहीं आ रहा है।

उनके एक अन्‍य करीबी ने बताया कि अंबानी परिवार एंटीलिया में नहीं रहना चाहता है लेकिन कहा कि परिवार सदस्‍य कभी-कभी वहां सोए जरूर हैं। हालांकि उसने इस बारे में ज्‍यादा कुछ भी बताने से इनकार किया।

अंबानी के एंटीलिया में वास्‍तु दोष है इस इमारत के पूर्वी किनारे पर पर्याप्‍त खिड़कियां नहीं है और इमारत के अन्‍य निकास पर सुबह-सुबह सूरज की पर्याप्‍त रौशनी नहीं मिलेती है।

बाहर की ओर से देखने पर पूर्वी किनारा बंद दिखाई देता है जबकि पश्चिमी किनारा कुछ ज्‍यादा ही खुला हुआ है। ऐसा होने से घर में रहने वाले लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और कभी-कभी तो बवाल भी खड़ा हो सकता है।

मुकेश अम्बानी उनकी पत्नी, तीन बच्चे और 600 कर्मचारियों के साथ इस बेशकीमती आशियाने का रुख पिछले साल ही करने वाले थे।

इसमें 160 वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग की भी व्यवस्था है। इसमें बहुत सारे गलियारे हैं, जिसमें कुछ पुरानी तर्ज के जबकि कुछ आधुनिक तरह के हैं। इस इमारत में एक निजी सिनेमा थियेटर भी है। हेल्थ क्लब, बॉलरूम, गेस्‍ट हाउस, बगीचा, पूल, जिम और स्टूडियो के लिए अलग से मंजिलें तैयार की गई है।

मुकेश अंबानी की 27 मंजिला इमारत में 3 हैलिपैड है। उसके बाद एयर स्पेस फ़्लोर है। जहां एक कंट्रोल रूम है, जो हेलिकॉप्टर के आने-जाने पर नज़र रखता है।

मुंबई की ऐल्टा माउंट रोड पर बनी इस इमारत से पूरी मुंबई और अरब सागर का नजारा दिखाई देता है।

यह दुनिया का सबसे महंगा घर है। इससे पहले वर्ष 2009 में पत्रिका की सूची में सबसे महंगा घर कैन्डी स्पेलिंग्स का बेवरली हिल्स स्थित मकान सबसे महंगा था, जिसकी कीमत 15 करोड़ डॉलर थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here