फिल्म – ‘दमादम’

निर्देशक – स्वप्ना वागमारे

मुख्य कलाकार – हिमेश रेशमिया , सोनल सहगल , पूरबी जोशी , राजेश खट्टर

कहानी – समीर और संजना पिछले 5 साल से अच्छे दोस्त हैं। दोनों शादी से ज्यादा अपने करियर को प्रायॉरिटी देते हैं। समीर का सपना शादी से पहले मुंबई में अपना फ्लैट खरीदना है और संजना की चाहत है कि उसके पास एक कार हो। संजना, समीर की हर बात को शक की नजर से देखती है। दरअसल, संजना नहीं चाहती कि उन दोनों के बीच तीसरा कोई आए। संजना के इस स्वभाव के चलते समीर खुद को बंधा – बंधा महसूस करता है। ऐसे में जब संजना 15 दिनों के लिए अपने घर जाती है, तो समीर को मस्ती करने का मौका मिलता है। ऑफिस में बतौर ट्रेनी भर्ती हुई अपने बॉस की छोटी बहन शिखा के नजदीक समीर आने लगता है। उसे संजना से बेहतर शिखा का साथ लगने लगता है। लौटने के बाद संजना को समीर कुछ बदला – बदला नजर आता है। शिखा को समीर के बहुत नजदीक जब वह पाती है, तो उससे यह सहन नहीं होता।

अभिनय – संजना के रोल में सोनल सहगल अपने किरदार में फिट हैं। शिखा के किरदार में पूरबी जोशी थोड़ी बुझी – बुझी सी लगीं। फिल्म के लीड किरदार समीर के रूप में हिमेश रेशमिया पिछली फिल्मों के मुकाबले इस बार कुछ बेहतर नजर आए हैं।

निर्देशन – यंग डायरेक्टर स्वप्ना वागमारे ने सीमित बजट और ऐसी कास्ट को लेकर फिल्म बनाई है , जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ बटोरने का दम नहीं रखती। इस फिल्म को कॉमिडी कहकर प्रमोट किया जा रहा है। हिमेश और सोनल पर फिल्माएं कुछ सीन्स देख आपको हंसी आ सकती है।

संगीत – फिल्म ‘दमादम’ में संगीत दिया है हिमेश रेशमिया। रिलीज से पहले फिल्म के दो गाने यू नजरें मिलाओ उमराव जान और टाइटिल सॉन्ग दमादम यंगस्टर्स में हिट हो चुके थे।

हमारी राय –  आप अगर एक हिमेश फैन हैं और उन्हें बतौर हीरो पसंद करते हैं, तो फिल्म आपको निराश नहीं करेगी।

[ कुलवीर]

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here