Hindi7.com ।। हमारे देश में प्राचीन काल से ही यह मान्यता रही है कि अगर व्यक्ति के सुबह की शुरूआत चंगे(अच्छे) मन के साथ होती है, तो उसका पूरा दिन अच्छा बीतता है। अब एक शोध में आये परिणाम ने इस पर मुहर लगा दी है। “ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय” में प्रबंधन की सहायक प्रोफेसर स्टेफनी विल्क कहती हैं कि “हमने देखा कि खराब मनोदशा के साथ दिन की शुरूआत करने वाले कर्मचारी नकारात्मक व्यवहार के साथ काम करते हैं और उनका पूरा दिन बुरा गुजरता है।”

“एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट” पत्रिका में छपे इस शोध के परिणामों के आधार पर विल्क कहती हैं कि “कंपनियों के लिए यह बेहद अहम है कि उनके कर्मचारियों के दिन की शुरूआत अच्छी हो। कंपनियों को इसके लिए खास प्रयास करना चाहिए क्योंकि इससे उत्पादन तो अधिक होगा ही, साथ ही संस्थान का माहौल भी अच्छा बना रहेगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here